IND vs NZ: Glenn Phillips leaves Kohli & Anushka stunned with yet another one-handed flying catch


ग्लेन फिलिप्स के बेहतरीन डाइविंग कैच को देखकर हैरान रह गई विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और खुद विराट कोहली को भी उस कैच पर यकीन नहीं आया सिर्फ 11 पर ही विराट कोहली को किया आउट जी हां दोस्तों आज न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने पॉइंट में फील्डिंग करते हुए विराट कोहली के एक तेज शॉट पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच किया जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया विराट कोहली भी जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब पहले तो वो इस कैच पर हैरान रह गए पर बाद में वो भी खुद हंसते हुए नजर आए क्योंकि उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था।

विराट कोहली के आउट होते ही अनुष्का शर्मा भी अपने सर पर हाथ रखकर बैठ गई और ग्लेन फिलिप्स के इस कैच पर अब उनका भी रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

दोस्तों चैंपियंस ट्रॉफी में आज हमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मुकाबला देखने को मिल रहा है हालांकि वैसे तो इस मुकाबले के कोई बहुत ज्यादा मायने नहीं थे लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने जो कैच पकड़ा उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने वापस से बता दिया कि क्यों ये दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं दरअसल जब भारत की टीम के इनिशियल विकेट जल्दी जा चुके थे और विराट कोहली पारी को एक्सलरेटर करने का ट्राई कर रहे थे उसी टाइम पर मैट हेनरी गेंदबाजी करने के लिए आए विराट कोहली अच्छे टच में नजर आ रहे थे वो ऑलरेडी दो चौके भी लगा चुके थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने इस बॉल को कट करने का ट्राई किया जिससे कि बॉल पॉइंट पर गई वहां पर हमें ग्लेन फिलिप्स नजर है जहां पर ग्लेन फिलिप्स ने डाइव लगाकर वापस से ऑलमोस्ट इंपॉसिबल लग रहे इस कैच को पकड़ लिया। गेंद ग्लेन फिलिप्स के बहुत ज्यादा दाई तरफ थी इसमें उनको रिएक्शन करने का टाइम भी काफी कम मिला था सिर्फ 62 सेकंड का टाइम ही उनके पास था लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने अपने आप को इस कैच के लिए बैलेंस किया और अपनी फिटनेस दिखाते हुए अपने दाई तरफ उन्होंने डाइव लगाई जब लगा कि बॉल उनके हाथ से निकलने वाली है तब उन्होंने अपनी बॉडी को और ज्यादा एक्सटेंड किया और उसके बाद जब ये कैच पकड़ा गया तो विराट कोहली अनुष्का शर्मा और पूरी की पूरी भारतीय टीम इसको देखकर काफी ज्यादा शौक रह गई और इस कैच को चैंपियन टॉप 2025 का कैच ऑफ द टूर्नामेंट बताया जा रहा है।

أحدث أقدم