IND VS NZ Match Live: Where To Watch| Channel Live| OTT| Free| Champions Trophy


चैंपियंस ट्रॉफी में अब ग्रुप ए में एक मुकाबला बचा है वो मुकाबला है इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का जो आज अब से कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा दुबई में ये मुकाबला खेला जाएगा न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है क्योंकि आईसी इवेंट्स में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड जब-जब हुआ है तब तब कांटे का मुकाबला देखने को मिला है लेकिन यह मुकाबला आप देख कहां पाएंगे क्योंकि अभी तक आप एक से दो चैनल पर इंडिया के मुकाबले देख रहे थे लेकिन अब आप पांच चैनल पर यह मुकाबला देख सकते हैं क्या यह मुकाबला फ्री में भी देख सकते हैं, कौन से ओटीटी पर देख सकते हैं चैनल कौन सा होगा यह सारी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे।


इसके अलावा इस मैच को आप लाइव कहां देख सकते हैं जो पांच चैनलों की बात की है वह कौन-कौन से चैनल है दरअसल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर तो यह मैच आएगा लेकिन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पे भी अलग-अलग चैनल है जैसे कि आप स्टार स्पोर्ट्स व स्टार स्पोर्ट्स 2 पर लाइव मैच देख पाएंगे इसके अलावा अगर आप हिंदी में कमेंट्री सुनने के शौकीन है तो आप स्टार स्पोर्ट्स वन पर हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं वहीं स्पोर्ट्स 181 पर भी मुकाबला आप देख सकते हैं इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मुकाबला आएगा अगर आपके पास फ्री डिश है तो आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं वहीं ओटीटी पर jio हॉस्टार पे ये मुकाबला आने वाला है।


जैसे कि अभी तक पूरी चैंपियंस ट्रॉफी हमने देखी है वहीं आईसी इवेंट्स में अगर इन दोनों देशों की बात करें हेड टू हेड की तो अभी तक यहां पे पलड़ा जो है वो कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड का भारी है 11 मैच में छह जीते हैं और पांच भारतीय टीम ने जीते हैं, क्योंकि यहां पे अगर अगर देखें तो ट्राई सीरीज जीती न्यूजीलैंड ने फिर यहां के दोनों मुकाबले जीत लिए और अगर टीम इंडिया की बात करें तो पहले उन्होंने इंग्लैंड को हराया और उसके बाद अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें कोई हरा नहीं पाया तो बराबरी का मुकाबला है टक्कर जबरदस्त होने वाली है अब देखते हैं कि इस मैच के खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर कौन रहता है।

أحدث أقدم